दुर्गा पूजा पर पशु बलि नहीं, भक्त करते रक्तदान:300 लोगों ने रक्तदान किया, मान्यता- मां अच्छे कर्मों से प्रसन्न होती हैं

मेरठ के सराफा बाजार की नील गली में स्थित एक मंदिर में दुर्गा पूजा के दौरान भक्त पशु बलि के बजाय रक्तदान करते हैं। 300 लोगों ने रक्तदान किया है। इसके बाद सिंदूर खेला धूमधाम से मनाया गया। यहां कभी पशु बलि की मान्यता थी। लेकिन अब भक्तों ने यहां रक्तदान की परंपरा को शुरू किया है। श्री दुर्गा पूजा बंगाली समिति द्वारा नवमी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। 300 लोगों ने रक्तदान किया, प्रत्येक वर्ष लगता है शिविर
मेरठ के सराफा बाजार की नील गली मंदिर में दुर्गा पूजा में पशु बलि के बजाय भक्तों ने रक्तदान किया है। श्री दुर्गा पूजा बंगाली समिति द्वारा नवमी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके बाद सिंदूर खेला धूमधाम से मनाया जाता हैं। आज यहां 300 लोगों ने रक्तदान किया है। यहां कभी पशु बलि की मान्यता थी लेकिन अब भक्तों ने यहां रक्तदान की परंपरा को शुरू किया है। समिति के अध्यक्ष संजय कोटाल ने बताया कि इस आयोजन के पीछे यह मान्यता है कि मां दुर्गा जानवरों के रक्त से नहीं, बल्कि इंसानों के अच्छे कर्मों से प्रसन्न होती हैं। यह परंपरा मानवता की सेवा और पशु बलि की प्रथा को समाप्त करने का संदेश देती है। रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और देवी की पूजा का एक नया, मानवीय तरीका प्रस्तुत करना है। पिछले वर्ष डॉ. संजीव अग्रवाल की पहल पर नील गली सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा बंगाली समिति ने यह निर्णय लिया था कि वे देवी को प्रसन्न करने के लिए किसी जीव की बलि नहीं देंगे, बल्कि स्वयं रक्तदान करेंगे। इस वर्ष भी रक्तदान के साथ-साथ धनूची नृत्य, आरती, कन्या पूजन और हवन के साथ देवी को रंगारंग विदाई दी गई। शहर के प्रसिद्ध पंडाल में प्रशासनिक अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट नवीन श्रीवास्तव और राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने संस्था की पहल की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से संस्था द्वारा नवमी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान मितुनजय कारक, सनत पाल, विश्वजीत कोले, तपन जाना, पिंटू सामंत, मुकुल दास, विशाल जाना, विमल कोले, सेमोल मंडल व बड़ी संख्या में महिला भक्त भी मौजूद रही। उन्होंने भी रक्तदान किया, और कहां कि दान किए गए रक्त से कई इंसानों की जान बचेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VR2u4rj