दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप:पति और जेठ पर मुकदमा दर्ज, एक साल पहले हुई थी शादी
कौशाम्बी में दहेज उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है, जहाँ शादी के पाँच महीने बाद एक विवाहिता की कथित तौर पर जहर खाने से मौत हो गई। परिजनों ने पति और जेठ पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना करारी कोतवाली क्षेत्र के बटबंधुरी गाँव की है। 22 वर्षीय अर्चना की शादी 18 अप्रैल 2024 को जगदीश से हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे और पति जगदीश तथा जेठ पंकज उसे आए दिन मारपीट कर गाली-गलौज करते थे। मामले की जांच कर रही पुलिस मृतका के परिजनों के अनुसार, पति और जेठ चार पहिया गाड़ी और सोने की जंजीर की मांग कर रहे थे। घटना वाले दिन सुबह अर्चना ने अपने पिता रामकेश को फोन कर रोते हुए बताया था कि पति और जेठ उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने पिता से उसे बुला लेने की गुहार लगाई थी। शाम को परिजनों को सूचना मिली कि अर्चना ने 25 सितंबर को जहर खा लिया है। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में ही अर्चना ने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर शनिवार को करारी पुलिस ने पति जगदीश और जेठ पंकज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UZLKjwN
Leave a Reply