दलित छात्रा हत्याकांड, आईजी पहुंचे:घर वालों से मिले डीएम-एसपी, कड़ी कार्रवाई का आश्वासन, खुलासे के करीब पुलिस

अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग दलित छात्रा हत्याकांड मामले में अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने आज घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो एक मिसाल बनेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी उनके साथ मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त और सपा जिलाध्यक्ष ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की। यह घटना शनिवार को हुई थी। 12वीं कक्षा की नाबालिग दलित छात्रा का शव गन्ने के खेत में मिला था। परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। छात्रा सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। दोपहर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उसका शव गन्ने के खेत में मिला, जबकि उसकी साइकिल, बैग और जूते थोड़ी दूरी पर पाए गए थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/17ZbIxq