दरोगा ने जीएसटी के स्टेनो की जमकर की पिटाई:होटल के बाहर रखे कैंफर के पानी से हाथ धोने पर विवाद, पीड़ित ने लगाई गुहार

बरेली में होटल के बाहर पानी से हाथ धोना एक असिस्टेंट स्टेनो को भारी पड़ गया। एक पुलिस दरोगा ने कथित तौर पर स्टेनो की पिटाई कर दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार, जीएसटी विभाग में असिस्टेंट स्टेनो सचिन कुमार एक होटल में खाना खाने के बाद बाहर रखे कैम्फर से हाथ धो रहे थे। वहीं बैठे एक दरोगा ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। स्टेनो सचिन कुमार ने दरोगा से माफी भी मांगी, लेकिन दरोगा का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पीड़ित स्टेनो सचिन कुमार का आरोप है कि दरोगा उन्हें होटल के पास खड़ी पीएसी की गाड़ी के पीछे ले गया और लात-घूसों से जमकर पिटाई की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि करीब 15 लोगों ने मिलकर उनकी मारपीट की और बंदूक की बट से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल स्टेनो ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है और एसएसपी अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि कोतवाली में तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0IOJy1P