त्योहारों को लेकर संतकबीरनगर में प्रशासन सतर्क:डीएम-एसपी ने पीस कमेटी की बैठक में दिए सख्त निर्देश, मूर्ति और डीजे की ऊंचाई पर रोक
संतकबीर नगर में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शारदीय नवरात्रि और दशहरे के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा के दौरान मूर्तियों की ऊंचाई सीमित रखने का निर्देश दिया। साथ ही डीजे की ऊंचाई और ध्वनि प्रदूषण पर विशेष नियंत्रण रखने को कहा। प्रशासन ने त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू न करने की अपील की है। शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में ये लोग रहे मौजूद बैठक में सभी धर्मों के धर्मगुरु और प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे। प्रशासन ने उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। त्योहारों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सोशल मीडिया की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। बैठक में एडीएम न्यायिक चंद्रेश कुमार सिंह, सीडीओ जयकेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह समेत तीनों एसडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply