तालिबान के विदेश मंत्री थोड़ी देर में देवबंद पहुंचेंगे:दारुल उलूम में उर्दू में स्पीच, 5 घंटे रुकेंगे; महिला पत्रकारों की एंट्री बैन
तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी थोड़ी देर में देवबंद के दारुल उलूम पहुंचेंगे। वे दिल्ली से सड़क मार्ग से देवबंद आ रहे हैं। यहां लगभग पांच घंटे तक रुकेंगे। दारुल उलूम में किसी भी महिला पत्रकार को सामने आने से मना कर दिया गया है। इससे पहले दिल्ली में भी किसी महिला पत्रकार की एंट्री नहीं थी। मुत्तकी की मुलाकात दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और संस्थान के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से होगी। मुत्तकी के साथ अफगान सरकार के पांच वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे। दारुल उलूम की नव-निर्मित गोलाकार लाइब्रेरी में विशेष स्वागत समारोह है। यहां मुत्तकी उर्दू भाषा में संबोधन देंगे। संस्थान के छात्र उनसे संवाद भी करेंगे। मुत्तकी शाम 5 बजे यहां से रवाना होंगे। मुत्तकी 7 दिवसीय भारत दौरे पर 9 अक्टूबर की शाम काबुल से दिल्ली पहुंचे थे। अमीर खान मुत्तकी की दारुल उलूम से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mWtcC5Y
Leave a Reply