तालाब में मां-बेटी के शव मिले:अयोध्या में पारिवारिक कलह की आशंका, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अयोध्या के सुजागंज क्षेत्र के जहांगीराबाद में एक तालाब से मां-बेटी के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, क्षेत्राधिकारी आशीष निगम और एसडीएम विकास धर दुबे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान शिवकरन गुप्ता की पत्नी ममता गुप्ता और उनकी लगभग 2 वर्षीय बेटी टीयू के रूप में हुई है। ममता का मायका खण्डासा थाना क्षेत्र के कंदाईकला में है। पुलिस ने मायका पक्ष के पहुंचने के बाद पंचायतनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मृतका के मायके पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि ममता गुप्ता और शिवकरन की शादी वर्ष 2014 के आसपास हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच पारिवारिक कलह शुरू हो गई थी, जिसके कारण विवाद बढ़ गया था। जानकारी के अनुसार, ममता ने दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया था। लगभग दो वर्ष पहले सुलह-समझौते के बाद ममता ससुराल लौटी थीं, लेकिन परिवार में घरेलू कलह जारी रही। ग्रामीणों के अनुसार, उनके बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या पारिवारिक विवाद के चलते ममता ने अपनी बेटी के साथ तालाब में कूदकर यह कदम उठाया होगा। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद घटना के कारणों और परिस्थितियों को स्पष्ट किया जा सकेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H6Jaur9