तकनीकी मानकों से समझौता न करें कर्मचारी:एमडी बोले- ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग में क्वालिटी देखें, उपभोक्ता होते हैं परेशान
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने शुक्रवार को गाजीपुर का दौरा किया। उन्होंने जिले की बिजली व्यवस्था का जायजा लिया और लाल दरवाजा स्थित विद्युत कार्यशाला व सर्किल ऑफिस का निरीक्षण किया। इस दौरान एमडी ने ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को तकनीकी मानकों से समझौता न करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान एमडी शंभू कुमार ने ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग कार्यों में लापरवाही पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खराब गुणवत्ता के कारण उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली बाधित होने की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसे हर हाल में दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने अनुरक्षण माह के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने का आदेश दिया। जिले में बिजली फॉल्ट डिटेक्शन के लिए 33/11 केवी लोकेटर मशीन भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे फॉल्ट को तुरंत खोजकर आपूर्ति बहाल करना आसान होगा। एमडी ने संविदा कर्मियों को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि काम के दौरान सेफ्टी किट पहनना अनिवार्य होगा और लापरवाही करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग से लेकर फॉल्ट डिटेक्शन तक हर काम में गुणवत्ता और सुरक्षा सर्वोपरि होगी, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर और बिना बाधा वाली बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NXLoV7i
Leave a Reply