डॉक्टरों के रात में गायब रहने पर होगी कार्रवाई:मिर्जापुर डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
मिर्जापुर में डीएम पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति और जिला आयुष समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण और आयुष सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई चिकित्सक अपनी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए डीएम ने बताया कि जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त मात्रा मौजूद है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दवाएं खत्म होने से पहले नई दवाएं मंगवा ली जाएं। जननी सुरक्षा योजना के तहत शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने प्राइवेट अस्पतालों से डिलीवरी का सही डेटा उपलब्ध कराने को कहा। विशेष रूप से विजयपुर, चुनार और राजगढ़ क्षेत्रों में डिलीवरी प्रतिशत कम होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों में प्रसव के लिए प्रेरित करने को कहा। डीएम ने टीकाकरण और स्वास्थ्य जागरूकता पर भी बल दिया। उन्होंने एमओआईसी, एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को इनके महत्व के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान कार्ड, 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाओं, मातृ मृत्यु दर और जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यूनीसेफ के अंतर्गत आने वाले सभी पैरामीटर्स पूरे करने के निर्देश दिए। आयुष समिति की बैठक में आयुष विभाग के सभी पैरामीटर्स की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. धर्मजीत सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी श्रीकांत रजक सहित स्वास्थ्य विभाग और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZSpD2Xi
Leave a Reply