डॉ. अशोक मिश्रा अब AMA के नए अध्यक्ष:प्रयागराज में अध्यक्ष समेत नई कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण
डॉ. अशोक मिश्रा अब AMA (इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन) के नए अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज शनिवार को एएमए कन्वेंशन सेंटर में हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रयागराज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एससी गुप्ता रहे। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. जेवी राय ने कालर बदलकर डॉ. अशोक कुमार मिश्र को एएमए के नये अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा। डॉ. अशोक कुमार मिश्र शहर के नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ हैं। अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यह जिम्मेदारी संभालते हुए खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। अपने पूरे कार्यकाल में मेरा लक्ष्य अपने गतिशील पूर्ववर्तियों की विरासत को आगे बढ़ाना होगा। मैं एएमए को एक ऐसा संगठन बनाना चाहूंगा जो न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी शीर्ष संगठन के रूप में अपना नाम दर्ज कराए। इसके लिए मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम और सहयोग करूंगा। पुनः निर्वाचित सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता ने उपस्थित सभी सदस्यों को अपने वार्षिक रिपोर्ट से वर्ष भर के कार्याें से सभी सदस्यों को अवगत कराया। पुनः निर्वाचित वित्त सचिव डॉ. सुभाष वर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों को अपने वार्षिक आय- व्यय रिपोर्ट को सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N0RQ5YO
Leave a Reply