डीसीपी ने ड्रोन चोर को बताया अफवाह:प्रयागराज में लोग बोले- रातभर चोरी के डर से पहरा दे रहे, बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल
“आसमान पर एक हफ्ते पहले ड्रोन सात आठ बार चक्कर लगाते दिखाई पड़ा था। इसके बाद लोगो की बात सुनकर दिल मे डर बैठ गया है। रात रात भर सो नहीं पाते, बच्चे स्कूल नहीं जा रहे। रात भर पूरा परिवार चोरी के डर से जाग कर काटता है” ये कहना है प्रीति तिवारी का जो बरई हरख गांव की प्रीति अकेले महिला नहीं है जो डर और दहशत की बात कह रही है। उनके गाव जैसे कई गाव के महिला पुरुष ड्रोन चोर के डर से खौफजदा है। प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों मे इन दिनो “ड्रोन चोर” अफवाह ने पैर पसार लिया है। जो लोगो को खौफ के साए में जीने को मजबूर कर रही है। हालत यह कि पुलिस रात मे घूम-घूमकर लोगो को बता रही है कि ड्रोन एक इलेक्ट्रानिक गैजेट है। इस पर सवार होकर कोई व्यक्ति किसी से घर मे दाखिल नहीं हो सकता, लेकिन जब-जब आसमान पर ड्रोन दिखाता है तो लोग चोर-चोर कह कर इधर-उधर भागते दिखाई व सुनाई पड़ते है। अब आइये आपको गंगानगर के ग्रामीण इलाके के हालत से रूबरू कराते है, जो ड्रोन चोर की दहशत मे रात-रात भर जाग कर खुद की हिफाजत कर रहे है…. स्थान: होलागढ़ का बरई हरख गांव समय : रात के 8 बजे दैनिक भास्कर की टीम प्रयागराज शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर होलागढ़ के बरई हरख गाव पहुची। गाव मे शाम का समय होने के चलते लोग अपने अपने घर के बाहर लोग बैठे दिखाई पड़े। जिनमें हर शख्स के हाथ मे लाठी डंडा था। हमने ग्रामीणों से अनजान बनकर दूसरे गाव का पता पूछा तो आठ दस लोगो ने हमे घेर कर पूंछ-तांछ शुरू कर दी। वो जानना चाहते थे कि हम गांव में क्यों और किस लिए आए है। क्या कोई सर्वे करना है या फिर हमारे पास कोई ऐसे इलेक्ट्रानिक गैजेट तो नहीं, जिससे उनके घर गांव की रेकी हो जाय। कुछ देर बात-चीत मे लोगो को इस बात का यकीन हो गया कि उन्हें हमसे कोई खतरा नहीं है तो ग्रामीणों ने हमसे बातचीत शुरू की। यहाँ हमारी मुलाक़ात प्रीति तिवारी, साधना त्रिपाठी, अधिवक्ता शिवम् मिश्रा, रमापति से हुई। जिन्होंने बताया कि… प्रीति तिवारी ने कहा कि हमारे गांव में ड्रोन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें हैं। कहा जा रहा है कि ड्रोन चोरी कर रहे हैं या सामान उठा ले जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में आठ-नौ बार ड्रोन जैसे दिखे भी थे, लेकिन हमने इसे अफवाह समझा। डर ऐसा है कि लोग रातभर जागते हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। घर के पुरुष डंडा लेकर रात में गश्त करते हैं। गांव में घटना नहीं हुई, पर आसपास की घटनाओं से दहशत फैली है।” साधना त्रिपाठी ने बताया कि गांव में ड्रोन चोरी और हमले की अफवाहों से लोग डरे हुए हैं। रातभर नींद नहीं आती, बच्चे रोते हैं। लोग कहते हैं ड्रोन हमला कर मार देते हैं। डर इतना है कि पुरुष रात में सड़कों पर पहरा देते हैं। पूरा गांव दहशत में जी रहा है।” अधिवक्ता शिवम मिश्रा कहते है कि गांव मे चोरी के डर से हम सभी लोगो ने युवाओं की टोली बना रखी है। रात मे दस दस युवा गांव में गश्त करते है, ताकि गाव मे चोरी न होने पाये। अगल बगल के गाव मे चोरी की सूचना से डर लगा रहता है, इसलिए गाव के लोगो ने खुद पहरेदारी का फैसला किया है। इसके बाद हमने गाव मे उस ड्रोन की तलाश शुरू की जो गाव के आसमान पर उड़ता है और फिर चोरी की वारदात होने की अफवाह फैल जाती है। गंगानगर के ऐसे कई गाव मे हमने रात के अंधेरे मे बाइक से सफर किया। गाव के सड़कों पर एक दो लोग ही रास्ते मे आते जाते दिखाई पड़े। ज्यादातर गाव मे लोग हमें घरो के बाहर जागते हुए मिले। रमापति त्रिपाठी कहते है कि “पिछले एक महीने से गांव में ड्रोन और चोरों की अफवाह फैली है। कभी-कभी आसमान में ड्रोन जैसी चीज दिखती है और लोग डर जाते हैं। पूरा फूलपुर इलाका दहशत में है। हमने गांव में टीमें बनाई हैं, जिसमें औरतें-बच्चे-बुजुर्ग सब शामिल हैं। रात तीन बजे तक लोग जागकर पहरा देते हैं। आसपास चोरी की घटनाओं की चर्चा है, जिससे डर और बढ़ा है। हालात यह हैं कि कोई भी बाहरी व्यक्ति आता है तो पहले उसका परिचय लिया जाता है। माहौल इतना भयभीत है कि लोग दिन-रात सतर्क रहकर ही जी पा रहे हैं।” अब बात ड्रोन चोरी की अफवाह के बीच पुलिस कार्यवाही की … गंगानगर के ग्रामीण इलाके मे घूमते हुए हमे होलागढ़ की पुलिस गस्त करते मिली। गस्त के दौरान इंस्पेक्टर होलागढ़ खुद लोगो को जागरूक करने की ज़िम्मेदारी उठाए दिखाई पड़े। लोगो की भीड़ मे वह अपने सरकारी जीप के लाउड स्पीकर पर लोगो को समझाते रहे कि ड्रोन क्या है उससे चोरी या फिर रात के अधेरे मे रेकी कितनी मुस्किल है। इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि “वह क्षेत्र मे ड्रोन व चोरी की अफवाह पर बेहद सतर्क व सजग है। थाना पुलिस को जैसे ही इस तरह के कोई सूचना मिलती है वह तत्काल पुलिस टीम को एक्टिव कर मौके पर भेजते है। गाव लोगो को भी वह समझाते है कि ड्रोन व चोरी के आड़ मे भोले भले लोगो को निशाना न बनाए। संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे, किसी भी हालत मे कानून को अपने हाथ मे न ले।” ग्रामीण इलाके मे लगातार फैल रही अफवाह पर पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इससे निपटने के लिए कमर कस ली है। हमने सबसे ज्यादा अफवाह से प्रभावित ग्रामीण इलाके के डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत से बातचीत की। उन्होंने कहा कि “हाल ही में सोशल मीडिया और 112 पर कई बार ड्रोन उड़ने की सूचनाएं आई हैं, जिनकी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की, लेकिन अधिकांश मामलों में पुष्टि नहीं हुई। यह स्पष्ट है कि अफवाहों के चलते दहशत फैल रही है। इसे रोकने के लिए पुलिस ने कार्ययोजना बनाई है। रात में गश्त बढ़ाई गई है, ग्राम चौकीदारों की मीटिंग लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है और ग्राम सुरक्षा समिति सक्रिय की गई है। लोगों को समझाया जा रहा है कि ड्रोन से चोरी संभव नहीं है, यह सामान्य उपकरण है और अधिकांशतः बच्चों के खिलौने के रूप में बिकता है। ड्रोन रखने वालों को थाने में रजिस्टर कराने के निर्देश दिए गए हैं। डीसीपी कुलदीप गुनावत ने लोगो से अपील है कि अफवाहों पर भरोसा न करें, न ही किसी को संदेह में चोर समझकर मारपीट करें। संदिग्ध स्थिति दिखे तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। जो लोग अफवाह फैलाकर दहशत पैदा करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XTl43p5
Leave a Reply