डीएम ने हमीदाबाद के स्कूल का औचक निरीक्षण किया:व्यवस्थाओं में खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए, कहा- भोजन से समझौता बर्दाश्त नहीं
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बागपत के विकासखंड स्थित ग्राम हमीदाबाद उर्फ नया गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में कई व्यवस्थागत खामियां पाई गईं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय विद्यालय में कुल 221 छात्र-छात्राओं में से 184 विद्यार्थी उपस्थित मिले। इनमें 112 बालिकाएं और 109 बालक शामिल थे। विद्यालय में वर्तमान में 7 सहायक अध्यापक और 1 शिक्षामित्र कार्यरत हैं। जिलाधिकारी ने सबसे पहले विद्यालय परिसर में उखड़े खड़ंजे को देखकर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सुरक्षित और सुगम आवागमन के लिए रास्ते को ठीक करना प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। शौचालयों हैंडवॉश यूनिट और पेयजल व्यवस्था की भी गहनता से जांच की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का मिलान कर शिक्षकों की उपस्थिति भी जांची। मिड-डे मील की गुणवत्ता परखने के लिए जिलाधिकारी ने बच्चों को दिए जा रहे भोजन का स्वयं परीक्षण किया। उस दिन चावल और आलू की सब्जी बनाई गई थी। उन्होंने भोजन का स्वाद चखा और स्वच्छता व पोषण मानकों को परखा। जिलाधिकारी ने बच्चों से भी भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रसोईघर की स्वच्छता, भंडारण व्यवस्था और पोषण मानकों की समीक्षा की। सख्त लहजे में कहा कि बच्चों के भोजन और पोषण से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी ने कक्षा-कक्षों का निरीक्षण किया और बच्चों से सीधा संवाद किया। उन्होंने पाठ्यपुस्तकों, गणना, पठन-पाठन और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान बीएसए गीता चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IwZHDXk
Leave a Reply