डीएम ने साइकिल चलाकर स्वास्थ्य रहने का दिया संदेश:स्वच्छता ही सेवा अभियान, भदोही साइक्लिंग क्लब ने की पहल
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत भदोही जनपद में एक अनूठी पहल के तहत आज स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाने हेतु एक भव्य साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई भदोही साइक्लिंग क्लब के तत्वावधान में की गई, जिसका शुभारंभ गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से किया गया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया और स्वयं साइकिल चलाकर यात्रा में सम्मिलित होकर लोगों को संदेश दिया कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमें दैनिक जीवन में साइकिलिंग, पैदल चलना और योग जैसे प्राकृतिक उपायों को अपनाना चाहिए। साइकिल यात्रा अताउल अंसारी के सौजन्य से प्रारंभ होकर ज्ञानपुर, दुर्गागंज त्रिमुहानी होते हुए सरपतहां स्थित जिलाधिकारी आवास पहुँची। वहाँ जिलाधिकारी ने सभी साइकिल यात्रियों का स्वागत किया एवं भदोही साइक्लिंग क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा- “क्लब का यह प्रयास जनपद में स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूकता लाने वाला है। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक हर वर्ग के लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं, जो कि अत्यंत प्रेरणादायक है।” जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से यह भी आग्रह किया कि वे प्रदूषण रहित एवं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं, अपने दैनिक कार्यों के लिए साइकिल या पैदल यात्रा को प्राथमिकता दें। इससे न केवल वातावरण शुद्ध होगा, बल्कि स्वास्थ्य भी सुदृढ़ होगा। इसके बाद साइकिल यात्रा पुनः प्रारंभ होकर केशवपुर सरपतहां, लखनो, ज्ञानपुर देहात, दुर्गागंज त्रिमुहानी, सिंहपुर, इब्राहिमपुर, थानीपुर, सोनखरी, फूलबाग, चूड़ीहारी मोहाल आदि क्षेत्रों से होती हुई शहीद तिराहा पर जाकर समाप्त हुई। साइकिल यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न नारों जैसे: वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ” ,”वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा” ,”स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग” ,”भदोही को स्वस्थ बनाना है” ,”सुबह की हवा, सौ रोगों की दवा” ,”भारत माता की जय”, “वन्दे मातरम्” के माध्यम से आमजन को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस साइकिल यात्रा में सैकड़ों की संख्या में जनपदवासी, छात्र-छात्राएं, युवा, बुजुर्ग और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UQ2sLuD
Leave a Reply