डीएम ने सड़क सुरक्षा बैठक में दिए निर्देश:जागरूकता अभियान चलाने और सड़कों की मरम्मत करने को कहा
जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा माह संबंधी समन्वय बैठक की। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से यातायात नियमों का पालन कराने और जिले में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम और उपसा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बने ओवरब्रिज के दोनों ओर की सड़कों की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उपसा अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि यदि जल निगम द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं किया जाता है, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। जिलाधिकारी ने उपसा अधिकारी को फ्लाईओवर पर लगी लाइटों के नियमित रूप से जलने और सड़कों के किनारे टेबल टैप व साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने टोल प्लाजा पर लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान न करने का निर्देश दिया। एम्बुलेंस और अति आवश्यक सेवाओं के लिए टोल प्लाजा पर एक लेन निश्चित करने को कहा, जिससे आपातकालीन वाहन तुरंत निकल सकें। एआरटीओ को ओवरलोडिंग और गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ऐसे ड्राइवरों, जिनके वाहनों का पांच बार से अधिक चालान हुआ है, उनके लाइसेंस रद्द करने और उनकी सूची सार्वजनिक करने के साथ-साथ उन पर अधिक जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को अनपरा-विंढमगंज, दुद्धी, हाथीनाला मार्ग पर पड़ने वाले गड्ढों की मरम्मत विशेष अभियान चलाकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर गड्ढे होने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से ट्रॉमा सेन्टर के सम्बन्ध में जानकारी ली तो सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि ट्रॉमा सेन्टर 20 बेड का, मेडिकल कालेज के एल-2 हास्पिटल के पास शीघ्र ही प्रारंभ हो जायेगा, जिसमें दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।वही उन्होंने कहा कि स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइविंग लाईसेंस चेकिंग,यातायात दुर्घटना बचाव जागरूकता, हेलमेट की अनिवार्यता,सड़क सुरक्षा सम्बन्धी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ive9wYZ
Leave a Reply