डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ:ज्ञानपुर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई, माइक्रो प्लान तैयार

ज्ञानपुर बीआरसी से जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में एक माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी विभागों को शामिल करके इस अभियान को सफल बनाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने आगे कहा कि अभियान के तहत टीमें जिले के पंचायत स्तर तक भ्रमण करेंगी। वे संक्रामक बीमारी से ग्रसित लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें बीमारी से बचाव के लिए जागरूक भी करेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है, जिसके मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, बाल पुष्टाहार, आंगनबाड़ी सहित अन्य विभागों के लोग शामिल रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष चक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/n395MCL