डिलीवरी के दौरान महिला की मौत:डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, घर वालों ने किया हंगामा

रायबरेली के बी केयर हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका के पति सौरभ कुमार ने अस्पताल की डॉक्टर गौसिया खान पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सौरभ कुमार के अनुसार, उन्होंने 6 अक्टूबर को अपनी पत्नी पूनम भारती को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। उनका आरोप है कि उस समय डॉक्टर गौसिया खान अस्पताल में मौजूद नहीं थीं और नर्सों ने ही डिलीवरी कराई। नवजात पुत्र स्वस्थ पैदा हुआ, लेकिन पूनम की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। सौरभ का कहना है कि बार-बार बुलाने के बावजूद डॉक्टर गौसिया नहीं आईं। नर्सों ने इंजेक्शन लगाकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन पूनम की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और अंततः उनकी मौत हो गई। सौरभ ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी की मौत के करीब दो घंटे बाद डॉक्टर गौसिया और उनके पति अब्दुल कय्यूम अस्पताल पहुंचे और परिजनों से अभद्रता की। परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस पूरे मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन चंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्य डॉक्टर की टीम बना दी गई है जांच करने के बाद निकल तथ्यों के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dXzLuCO