डंपर-स्कूटी की टक्कर, दो की मौत:बलिया में गुस्साए लोगों ने हाईवे किया जाम, एसडीएम के समझाने पर 3 घंटे बाद हटे
बलिया में बुधवार को एक डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक और युवती की मौत हो गई। यह हादसा बैरिया दलित बस्ती के सामने NH-31 पर हुआ। घटना से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया, जिसे एसडीएम के आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे बाद खोला गया। जानकारी के अनुसार, बिहार के भोजपुर जिले के खवासपुर गांव निवासी रितिक यादव अपनी मौसेरी बहन निशा यादव (20 वर्ष) के साथ स्कूटी से दशहरा मेला देखने बैरिया आए थे। निशा बलिया के फकरू टोला निवासी देवचरण यादव की पुत्री थीं। दोनों मेला घूमने के बाद रेवती में दुर्गा पूजा देखने गए थे। रेवती से लौटते समय बैरिया दलित बस्ती के पास मांझी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में रितिक यादव की मौके पर ही मौत हो गई। निशा यादव गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें सोनबरसा सीएचसी ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने डंपर को घेर लिया। चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने दलित बस्ती के सामने NH-31 को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और विधायक जयप्रकाश अंचल भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम आलोक प्रताप सिंह, एएसपी दक्षिणी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी सहित रेवती, दोकटी और हल्दी थानों की भारी पुलिस बल भी घटनास्थल पर तैनात की गई। प्रदर्शनकारी मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता और वाहन मालिक को तुरंत मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि दशहरा मेले के मद्देनजर बैरिया में ‘नो एंट्री’ क्यों नहीं लगाई गई। सड़क जाम के कारण NH-31 पर दोनों ओर तीन से चार किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई थी। बैरिया एसडीएम के आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jxlD9N1
Leave a Reply