डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, 1 युवक की मौत:3 गंभीर, मेहमानों को छोड़ने जाते समय हुआ हादसा
रामपुर के थाना अजीमनगर क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय दीपचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ सवार तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, इमरता निवासी दीपचंद मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। दिसंबर 2024 में उनकी शादी खौद गांव की युवती से हुई थी। घर में जल्द संतान की खुशी आने वाली थी, जिसके चलते इन दिनों उनके घर पर मेहमानदारी चल रही थी। गुरुवार को दीपचंद अपने ससुराल के मेहमानों को बाइक से वापस खौद छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में ग्राम परचई के पास स्वार रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दीपचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी ससुराल के बच्चे- अंजू (10), शिवानी (8) और कृष (6 ) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही अजीमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसे जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी भेज दिया। घायल तीनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दीपचंद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारवालों ने बताया कि घर में जल्द नन्हे मेहमान के आने की खुशी थी, लेकिन उससे पहले दीपचंद चला गया। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि डंपर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P8mC3Ka
Leave a Reply