डंपर की टक्कर से युवती की मौत:अमेठी में बाइक सवार युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
अमेठी में एक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामगंज के पास फोरलेन ओवरब्रिज पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतका की पहचान मालतीपुर देवकली गांव निवासी 20 वर्षीय सबनूर बानो के रूप में हुई है। वह गौहर का पुरवा गांव के अपने रिश्तेदार अली आलम के साथ बाइक से जायस की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सबनूर बानो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अली आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अली आलम को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार होने में सफल रहा। जगदीशपुर एसएचओ धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zwRueG6
Leave a Reply