ट्रेलर की चपेट में मां-बेटी की मौत:मिर्जापुर में हादसा, चालक फरार; पुलिस जांच में जुटी
मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के मुँहकुचवा में शनिवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में एक महिला और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल ढोने वाले एक तेज रफ्तार ट्रेलर (वाहन संख्या UP 70 FT 8924) ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतका की पहचान मीरा देवी (35 वर्ष), पत्नी विनोद हरिजन, निवासी ग्राम बसौता, थाना मड़िहान, मिर्जापुर के रूप में हुई है। वह अपने जीजा के साथ बच्ची को दवा दिलाने मिर्जापुर जा रही थीं। मुँहकुचवा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर का पहिया मीरा देवी के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने मिर्जापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मृतका के पति विनोद हरिजन पेशे से ट्रक चालक हैं और घटना के समय शहर से बाहर थे। मीरा देवी के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 12 और 15 वर्ष है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P9s54y1
Leave a Reply