ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत:हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ हादसा, मां-बाप बेहोश
रामपुर में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार देर रात बिलासपुर में हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ। युवक की पहचान दो घंटे बाद फिरोज खां के रूप में हुई। हादसे की खबर सुनकर उसके माता-पिता बेहोश हो गए। हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर में कस्बा राजपुर और मुबारकपुर के बीच पटरियों पर जा रही थी, तभी युवक उससे टकरा गया। गंभीर चोटों के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मृतक की पहचान मोहल्ला शीरी मियां स्थित डाम कॉलोनी निवासी अच्छन खां के पुत्र फिरोज खां (22) के रूप में हुई। फिरोज खां के घर में हादसे की खबर से मातम छा गया। पिता और माता खबर सुनकर बेहोश हो गए, जबकि अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पालिका सभासद फैजान खां ने बताया कि फिरोज मूक-बधिर और अविवाहित था। वह बिना बताए घर से निकला था। फिरोज के परिवार में माता-पिता के अलावा चार भाई और दो बहनें हैं। उसके पिता मजदूरी करते हैं। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bQ2JXnU
Leave a Reply