ट्रक को टेलर ने मारी टक्कर, कृषि यंत्र बिखरे:गोपीगंज में हादसा, चालक-खलासी बाल बाल बचे, लगा जाम

भदोही के गोपीगंज कोतवाली के गिराई स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक टेलर ने कृषि यंत्र लेकर जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कृषि यंत्र सड़क पर बिखर गए। हालांकि, इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। यह घटना देर रात करीब 2:30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, मार्बल लेकर राजस्थान से बंगाल जा रहा एक टेलर और प्रयागराज से वाराणसी की ओर कृषि यंत्र लेकर जा रहा एक ट्रक गिराई राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान मार्बल लदे टेलर ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन की तरफ जा पहुंचा। वहीं, टेलर का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक पर लदे कृषि यंत्र सड़क पर गिरकर चारों ओर बिखर गए, जिससे यातायात बाधित हो गया। दुर्घटना में टेलर चालक गिरधर सिंह (30) और खलासी सुखबीर सिंह (20), जो अजमेर के निवासी हैं, तथा ट्रक चालक सुरक्षित बच गए। किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। सुबह क्रेन मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kIJf2SL