टीपीनगर में शराब की दुकान के सेल्समैन से लूट:फोन पर बात करता पैदल जा रहा था सेल्समैन, कार सवार वारदात कर फरार

टीपी नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक शराब कारोबारी के कर्मचारी से रुपए भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की लोकेशन ट्रेस कर रही है। करीब 6 घंटे तक पुलिस घटना को छिपाये रही। अब एक नजर लूट की घटना पर मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला धर्म सिंह हापुड़ लाइन के निकट स्थित शराब की दुकान पर सेल्समैन है। रविवार सुबह करीब 7:30 बजे वह पैदल ही रिठानी की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसके पास एक बैग भी था जिसमें 22700 रूपए मौजूद थे। मेवला फ्लाइ ओवर के निकट अचानक पीछे से एक युवक आया और उसने झपट्टा मारकर उसका बैग छीन लिया। बताया जाता है कि कुछ दूरी पर एक कर खड़ी थी। बदमाशी कर में बैठकर फरार हो गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Gl2dEbm