झोलाछाप ने भड़काऊ वीडियो जारी किया:’आई लव मोहम्मद’ मामले पर बोला, मुझ पर भी केस दर्ज करो, गिरफ्तार

बदायूं में एक झोलाछाप ने ‘आई लव मोहम्मद’ मामले को लेकर एक भड़काऊ वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव सिकरोड़ी निवासी फीरोज पुत्र शाकिर, गांव में झोलाछाप है। उसने एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में उसने कहा, “बहुत वीडियो आ रहे हैं, आई लव मोहम्मद लिखने पर एफआईआर हो रहे हैं, केस दर्ज हो रहे हैं। एक मुकदमा मुझ पर भी लिखवा दो, मैं आखिरी सांस तक कहूंगा आई लव मोहम्मद।” उसने आगे कहा कि वह हुजूर के नाम पर करोड़ों बार जेल जाने को तैयार है और लोगों से कमेंट बॉक्स में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने का आग्रह किया। बताया जाता है कि आरोपी फीरोज पहले भी सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश कर चुका है। पिछले दिनों उसने गांव में लगे एक मोबाइल कंपनी के टावर पर इस्लामिक झंडा लगाने का प्रयास किया था, लेकिन गांव के हिंदू समुदाय के लोगों के विरोध के बाद उसे रोक दिया गया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस गांव पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने वीडियो के माध्यम से लोगों को भड़काने का काम किया है, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका थी। पुलिस उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qXd0439