झूठे मुकदमे और धमकियों से परेशान युवक ने दी जान:बागपत में पिता को ‘गुड बाय’ मैसेज भेजा, परिजनों का शव उठाने से इंकार
बागपत में लूंब और किरठल गांव के बीच बच्चों के विवाद ने मंगलवार को दर्दनाक रूप ले लिया। किरठल निवासी 19 वर्षीय सनी पुत्र धर्मेंद्र ने झूठे मुकदमे और धमकियों से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस पर झूठा मुकदमा दर्ज करने और दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। देखें घटना की तीन तस्वीर.. जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर को लूंब और किरठल गांव के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद किरठल के कृष्ण ने धर्मेंद्र के दोनों बेटों सनी और नीरज के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पिता धर्मेंद्र का कहना है कि दोनों बेटों का उस झगड़े से कोई संबंध नहीं था, फिर भी झूठे मुकदमे के जरिए परिवार पर दबाव बनाया गया। धर्मेंद्र ने बताया कि सोमवार रात करीब 1:30 बजे बेटे सनी ने उसे मैसेज भेजा जिसमें सिर्फ लिखा था—“गुड बाय।” इसके कुछ देर बाद उसने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह जब परिवार ने देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने आक्रोश में पुलिस से धक्का-मुक्की की और शव उतारने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ विजय कुमार ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पिता धर्मेंद्र का कहना है—“जब तक बेटे की मौत का न्याय नहीं मिलेगा, वह फांसी से शव नहीं उतारेंगे।” गांव में सनी की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना से जुड़े तथ्यों की छानबीन की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NrjYxeo
Leave a Reply