झांसी में व्यापारियों को बताए जीएसटी रिफॉर्म के लाभ:सेंट्रल जीएसटी विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम, डिप्टी कमिश्नर ने कहा-ये बचत उत्सव है
झांसी समेत पूरे देश में केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) में बदलाव किया है। जिसमें 5 और 18 प्रतिशत की दर निर्धारित की गई है। ऐसे में व्यापारी परेशान न हों, इसके लिए सेंट्रल जीएसटी विभाग ने एक सेमिनार आयोजित किया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर सीजीएसटी प्रभा भंडारी ने कहा कि जीएसटी में हुए बदलाव को प्रधानमंत्री ने बचत उत्सव का नाम दिया है। इससे जनता और व्यापारियों को लाभ होगा। सिविल लाइंस स्थित सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में आयोजित व्यापारी संवाद में सेंट्रल जीएसटी विभाग कीं डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी ने बताया कि जीएसटी रिफॉर्म 2.0 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचत फेस्टिबल का नाम दिया है। इसमें आवश्यक और रोजमर्रा की वस्तुओं से जीएसटी शून्य कर दिया गया है। यानी अब हर दिन घर में इस्तेमाल होने वालीं वस्तुओं पर ग्राहकों को टैक्स नहीं देना है। साथ ही बताया कि जीएसटी रिफॉर्म में 5 और 18 प्रतिशत जीएसटी दर ही बची है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि, ग्राहकों को कन्फ्यूजन न हो। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मकसद व्यापारियों से यह सुनिश्चित करना भी है कि ग्राहकों को मिलने वाली इस राहत का लाभ उन्हें बिना किसी हिडन कंडीशन के मिल सके। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारी टीम लगातार ये चेक भी कर रही है कि खरीदार को नए जीएसटी पर लाभ मिल रहा है या नहीं। इस मौके पर व्यापारी नेता, व्यापारी, ग्राहक और सीजीएसटी विभाग के लोग मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5GFRlbz
Leave a Reply