झांसी में बारिश से गिरा 11 हजार KV का खंबा:स्पार्किंग से मची अफरा-तफरी, कर्मियों ने दो घंटे मशक्कत की, बारिश ने बिगाड़ दिया काम
झांसी में मंगलवार की रात हुई तेज बारिश के चलते 11 हजार KV का खंबा सड़क पर झूल गया। ऐसे में खंबे पर ट्रंगे हाई बोल्टेज तारों से चिंगारियां निकलने लगीं। यह देख आसपास के w लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत ये रही कि जबतक खंबा जमीन पर आता और बड़ी अनहोनी होती, स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को इसकी सुचना दे दी। इसके बाद सप्लाई बंद की गई। बता दें कि मंगलवार की दोपहर को झांसी में 45 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। हालांकि, इसके बाद तेज धूप भी निकल आई। लेकिन सूरज ढलने पर जब अंधेरा हुआ तो बादल फिर से बरस पड़े। इस बार दोपहर के मुकाबले ज्यादा तेज बारिश हो रही थी। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा इलाके में पड़ा। यहां सड़क के दोनों किनारों पर मकान हैं और मकानों के सामने 11 हजार KV के खंभे लगे हुए हैं। इन्हीं खंबों पर 440 वॉट की सप्लाई के लिए भी तार डाले गए हैं। ऐसे में जब बारिश से नंदनपुरा इलाके में जलराव हुआ तो खंबे के बेस ने जमीन छोड़ दी और ज़्यादा वजन होने के चलते सड़क पर झकने लगा। इसी के चलते जानलेवा करंट दौड़ने वाले तारों से चिंगारियां उठने लगीं। गनीमत यह रही कि जिस समय ये हादसा हो रहा था, उस समय बारिश होने के चलते सड़क एक-दो गाड़ियां थीं और लोग भी अपने घरों थे। लेकिन, उनमें इस बात को लेकर अफरा-तफरी मच गई कि खंबा और तार उनके घरों को न छू दें। सप्लाई बंद होने पर टला खतरा यहां लोगों को जैसे ही तारों से स्पार्किंग दिखाई दी तो उन्होंने तुरंत बिजली विभाग को कॉल कर जानकारी दी। यहां सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग ने सबसे पहले 11 हजार KV की सप्लाई बंद की। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद बारिश के बीच ही कर्मियों ने ट्रैक्टर की मदद से खंबे को सड़क पर आने दो घंटे तक रोके रखा। लेकिन, बारिश के चलते खंबा अपनी जगह सीधा खड़ा नहीं किया जा सका। रातभर जान जोखिम में डालेंगे राहगीर बता दें कि बारिश के बीच बिजली खंबे को उसकी जगह लगाने में सफल नहीं हुआ। हालांकि, 11 हजार KV की लाइन फिलहाल बंद है। दूसरी तरफ बारिश में आपूर्ति के लिए लाइन खोली गई है। हालांकि, खंबा अभी गिरने की कगार पर है। बावजूद इसके सड़क से लोगों की आवाजाही बरकरार है, जो सीधे तौर पर कभी भी नुकसानदेह हो सकता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ECyt84H
Leave a Reply