झांसी में गरौठा थाना प्रभारी बलराज शाही सस्पेंड:युवक के सिर में कुल्हाड़ी मारी, केस में नहीं बढ़ाई धाराएं, दरोगा भी नपे
झांसी में सोमवार को एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने गरौठा थाना प्रभारी बलराज शाही और एक दरोगा को सस्पेंड कर दिया। 6 दिन पहले एक दबंग परिवार ने युवक के सिर में कुल्हाड़ी मार दी थी। केस दर्ज होने के बाद जांच के नाम पर कुछ नहीं किया। मेडिकल रिपोर्ट लेकर न तो धाराएं बढ़ाई गई और न ही आरोपियों पर कार्रवाई की। इससे आरोपी उल्टा पीड़ित परिवार को ही धमकाने लगे। इससे आहत परिजन सोमवार को मरीज को अस्पताल में छोड़कर एसएसपी के पास पहुंच गए। केस में लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी बलराज शाही और जांच अधिकारी दरोगा हरि किशन को सस्पेंड कर दिया गया। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी खोली गई है। कमजोर धाराओं में दर्ज है केस गरौठा के ढिपकई गांव निवासी धनसिंह पुत्र दयाराम खेती किसानी करते हैं। उनके भाई रमेश ने बताया- 2 साल पहले जानवर खेत में ले जाने से मना करने पर गांव के राहुल ने मेरे भाई धनसिंह को थप्पड़ मार दिया था। तब गांव में पंचायत हुई और राजीनामा हो गया। मगर राहुल का परिवार रंजिश रखे हुए थे। एक अक्टूबर की रात करीब 8 बजे धनसिंह अखिलेश दुबे के मकान के पास खड़ा था। तभी राहुल, उसके पिता रामेश्वर, चाचा चतुर और रमेश आ गए। सभी ने मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से धनसिंह के सिर पर दो बार किए। धनसिंह के बेसुध होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित परिवार ने एसएसपी ने मुलाकात की धनसिंह के सिर की हड्डी में फैक्चर है। इसलिए उसका झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया था। इसमें प्राण घातक चोट की पुष्टि हुई। मगर थाना प्रभारी बलराज शाही और दरोगा हरिकिशन धाराएं बढ़ाने के लिए राजी नहीं हुए। मारपीट की मामूली धाराओं में दर्ज मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी। आरोपी दोबारा आकर धमकाने लगे। सोमवार को हम लोग एसएसपी के पास गए और उनको पूरी बात बताई। तब एसएसपी ने कहा कि आपके साथ न्याय होगा। पीड़ित परिवार की बात सुनने के बाद एसएसपी ने जांच कराई तो केस में लापरवाही सामने आई। तब थाना प्रभारी बलराज शाही और दरोगा हरि किशन को सस्पेंड कर दिया गया। 8 थानों के प्रभारी बदले गए एसएसपी ने 8 थानों के प्रभारी भी बदल दिए। बलराज शाही के सस्पेंड होने के बाद इंस्पेक्टर विजय कुमार साहू को ककरवई थाना प्रभारी से गरौठा थाना प्रभारी बनाया गया। इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह को पुलिस लाइन से ककरवई थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर अमीराम को सकरार से गुरसराय थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर पप्पू सिंह को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से सकरार थाना प्रभारी बनाया गया। वहीं, इंस्पेक्टर जय प्रकाश को कटेरा थाना प्रभारी से उल्दन थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को उल्दन से न्यायिक सम्मन सेल प्रभारी, इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडेय को गुरसराय थाना प्रभारी से पूंछ थाना प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पाल को पूंछ थाना प्रभारी से नवाबाद थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी को नवाबाद थाना प्रभारी से प्रभारी यूपी-112, इंस्पेक्टर विनय दिवाकर को प्रभारी यूपी-112 से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा लगया गया है। वहीं, दरोगा वंदना सिंह को कटेरा थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा दरोगा सल्या देवी को चौकी प्रभारी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला थाना, दरोगा सुरेश चंद्र तिवारी को भोजला चौकी प्रभारी से गरौठा थाना और दरोगा अरुण कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी भोजला बनाया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/J7QbGz5
Leave a Reply