झांसी में करवाचौथ से एक दिन पहले युवक की मौत:8 महीने पहले हुई थी शादी, व्रत की तैयारी कर रही थी पत्नी; परिवार गमगीन

झांसी में करवाचौथ से एक दिन पहले युवक की मौत हो गई। उसकी शादी 8 महीने पहले हुई थी। उसकी मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। वो आज यानी गुरुवार को पूर्व पार्षद के नए घर में लाइट फिटिंग करने गया था। बेहोश हालत में साथी झांसी मेडिकल कॉलेज लाए। जहां डाॅक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। साथियों का कहना है- युवक एकदम खड़ा हुआ और सिर के बल गिर गया। हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। जबकि, मृतक के दादा का कहना है कि पोते के सिर में चोट का बड़ा निशान है। इससे मौत को लेकर संशय है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला बरुआसागर कस्बे का है। लाइट फिटिंग का काम करता था युवक का नाम मुकेश कुशवाहा (23) पुत्र मलखान कुशवाहा था। वह बरुआसागर के मिलान मोहल्ले का रहने वाला था। उसके के दादा नाथूराम का कहना है- मेरा पोता मुकेश लाइट फिटिंग का काम करता था। गुरुवार सुबह वह कस्बे के पूर्व पार्षद के नए घर में लाइट फिटिंग करने गया था। दोपहर में सूचना आई कि मुकेश की हालात खराब है। तब मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसके साथी घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं। मुकेश के सिर में चोट है। इस बारे में वे कुछ नहीं बता पा रहे है। इसलिए संशय हो रहा है। हार्टअटैक से मौत हुई मुकेश के दोस्त जयराम कुशवाहा ने बताया- मैं मुकेश के साथ काम कर रहा था। मुकेश बैठा था, खड़ा हुआ तो एकदम गश्त खाकर गिर गया। तब उसे कस्बे के क्लीनिक पर ले गए। वहां डॉक्टर ने बताया कि इसे हार्ट अटैक आया है। रेफर करने पर झांसी लाए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में मुकेश की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी शादी 18 जनवरी 2025 को चांदनी से हुई थी। एक बड़ी बहन रंजो की भी शादी हो चुकी है। मुकेश की मौत के बाद पत्नी चांदनी, मां चंदा और पिता का रो रोकर बुरा हाल है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mp1Oeuz