झांसी में 11,520 अभ्यर्थी UPPSC परीक्षा देंगे:27 केंद्रों पर दो शिफ्ट में एग्जाम होगा, डीएम बोले- गंभीरता से जांचें प्रवेश पत्र

झांसी में आगामी 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (प्रयागराज) UPPSC की परीक्षा आयोजित होने जा रही है। परीक्षा के लिए झांसी में 12 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी जुटेंगे। ऐसे में परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो। इसको लेकर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने इससे जुड़े अधिकारियों को नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले मेन गेट बंद करने के निर्देश भी दिए। 27 सेंटर्स पर UPPSC की परीक्षा आयोजित कराई जाएंगी बता दें कि आगामी 12 अक्टूबर को झांसी के 27 सेंटर्स पर UPPSC की परीक्षा आयोजित कराई जाएंगी। इसको लेकर जैसे ही आयोग से जिलाधिकारी को जानकारी पहुंची, इसके बाद उन्होंने परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन को सक्रिय कर दिया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि आयोग की जो गाइडलाइंस हैं, उनका हर सेंटर पर कड़ाई से पालन किया जाएगा। साथ ही बताया कि 12 अक्टूबर को रविवार है, ऐसे में सभी काम शनिवार को पूरे कर लिए जाएं। इसके अलावा परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों की संख्या ज़्यादा रहेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए महिलाएं ही महिला अभ्यर्थियों की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचिता बनाए रखने के लिए सेंटर के मेन गेट को 45 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। यानी अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले तक एंट्री दी जाएगी। अगर निर्धारित समय में सेंटर नहीं पहुंचते हैं तो फिर गेट नहीं खुलेंगें। ये है परीक्षा का समय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (प्रयागराज) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा)-2025 की लिखित परीक्षा दो पाली में होंगी। पहली पाली में परीक्षा का समय सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थी और कर्मी नहीं ले जा सकेंगे फोन जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने केंद्र प्रभारी और सुरक्षा बलों को निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी तरह के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या स्मार्ट वॉच केंद्र के अंदर नहीं जाएगा। कहा कि ये पाबंदी अभ्यर्थियों के साथ ही कर्मियों पर भी लागू होंगी। साथ ही ये भी निर्देश दिए कि डुप्लेट अभ्यर्थी परीक्षा में न बैठ पाएं, इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की गंभीरता से जांच करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ug2ZHLz