झांसी बार संघ चुनाव में एक भी नाम वापसी नहीं:एल्डर्स कमेटी ने जारी की फ़ाइल प्रत्याशियों की सूची, 15 को होगा मतदान

झांसी में बार संघ के चुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को एल्डर्स कमेटी ने अपना नाम वापस लेने का मौका दिया था। लेकिन, एक भी प्रत्याशी चुनावी मैदान से बाहर नहीं हुआ। सोमवार को पूरे दिन नामांकन पत्रों का सत्यापन और गलतियां जांची गईं लेकिन, सभी प्रपत्र सही पाए गए। इसके बाद देर शाम एल्डर्स कमेटी ने प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी। बता दें कि उच्च न्यायालय के आदेश पर झांसी अधिवक्ता संघ के चुनाव कराए जा रहे हैं। इसको लेकर एल्डर्स कमेटी का गठन किया गया तो यहीं से राजनीति शुरू हो गई। प्रत्याशी और मतदाताओं के बीच एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन को लेकर उठे सवालों वाला पत्र भी वायरल हुआ लेकिन, सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एल्डर्स कमेटी ने चुनाव तिथियां घोषित कर दीं। इसके बाद चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ने के लिए साथी अधिवक्ताओं से समर्थन जुटाते हुए 4 अक्टूबर को अध्यक्ष से लेकर कार्यकारिणी पद तक 72 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद सोमवार को चुनाव समिति ने प्रत्याशियों को नाम वापसी का मौका दिया। साथ ही दिन भर नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें एक भी प्रत्याशी चुनाव से अपना नाम वापस लेने नहीं पहुंचा। यहां नाम वापस लेने का समय समाप्त हुआ तो एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट प्रकाश नारायण द्विवेदी ने अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी करते हुए मतदान कार्यक्रम जारी कर दिया। 15 अक्टूबर को होगा मतदान एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट प्रकाश नारायण द्विवेदी की मौजूदगी में नामंकन पत्रों की जांच के बाद सदस्य एडवोकेट मदन मोहन श्रीवास्तव, एडवोकेट जगदीश प्रकाश लिखधारी ने चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया। वहीं, चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी ने बताया कि एक भी नाम वापस नहीं हुआ है। ऐसे में अब 15 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया में सभी प्रत्याशी भाग लेंगे। वहीं, 17 अक्टूबर को मतपत्रों की गिनती के साथ ही परिणामों की घोषणा की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/O0XBzRb