जौनपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत:हादसे में एक घायल, दो साथी फरार; पुलिस जांच में जुटी

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव स्थित एक पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी अंजुमन हैदरी के सचिव अली अहमद उर्फ बच्चा (45) पुत्र जब्बार सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर स्थित अपनी बहन की ससुराल में हुई एक मौत में शामिल होने गए थे। वहां से वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ बाइक से लौट रहे थे। बड़ागांव स्थित केवला फीलिंग पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस बाइक पर तीन युवक सवार थे। घटना में अली अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटी बाल-बाल बच गईं। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घटना के बाद दूसरी बाइक पर सवार दो साथी मौके से फरार हो गए। बाइक चला रहा गंभीर रूप से घायल रोहन (30) पुत्र राम प्रकाश, निवासी मीर अहमदपुर, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ को चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक अली अहमद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम अब फरार हुए युवकों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Jsu2WR9