जौनपुर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला शुरू:दूसरे दिन बृजेश सिंह प्रिंशु ने किया उद्घाटन, 22 विभागों के 50 स्टॉल लगे

जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का आयोजन किया गया है। उद्योग विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस मेले का उद्घाटन दूसरे दिन विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु, पूर्व विधायक केराकत दिनेश चौधरी और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों का पगड़ी पहनाकर, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों ने मेले में लगाए गए 22 विभागों के लगभग 50 स्टॉलों का अवलोकन किया। इनमें खादी ग्रामोद्योग, खाद्य एवं प्रसंस्करण, उद्यान, खाद्य एवं रसद, प्रोबेशन, समाज कल्याण और उद्योग विभाग जैसे प्रमुख विभाग शामिल थे। इन स्टॉलों पर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभार्थियों के नामांकन भी किए गए। मेले में स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इनमें दरी, खादी के वस्त्र, अचार, सजावटी सामान, रोजमर्रा की वस्तुएं, दीपक, कुल्हड़, मिट्टी के उत्पाद, पूजा सामग्री और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए सजावटी दीये प्रमुख थे। विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु ने इस अवसर पर कहा कि स्वदेशी उत्पादन पर लंबे समय से चर्चा हो रही है। उन्होंने बताया कि आज हम विदेशी कंपनियों की तुलना में कम दर पर स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन कर रहे हैं और उन्हें आम जनता तक पहुंचा रहे हैं। प्रिंशु ने खादी के कपड़ों के बढ़ते व्यापार और हस्तनिर्मित उत्पादों को मिल रहे प्रोत्साहन पर भी प्रकाश डाला। प्रिंशु ने सभी से अपील की कि वे विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों से सामान खरीदकर स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वदेशी वस्तुओं की खरीद से हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और हमें स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zLs3byS