जौनपुर में बारिश से रबी और धान को फायदा:तैयार उड़द, बाजरा, मक्का को नुकसान, सड़कों पर कीचड़ से आवागमन बाधित
जौनपुर में शुक्रवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है। अवदाब और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण यह स्थिति बनी है। यह बारिश रबी की खेती और धान की फसल के लिए लाभकारी मानी जा रही है, लेकिन पककर तैयार उड़द, बाजरा और मक्का जैसी फसलों को इससे काफी नुकसान होने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है।अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो रही इस बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है। हालांकि, पककर तैयार उड़द, बाजरा और मक्का जैसी फसलों के सड़ने और दानों में कालापन आने की संभावना बढ़ गई है। नगर में सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों पर कीचड़ जमा होने से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डिप्टी पीडी आत्मा रमेश चंद्र यादव ने बताया कि खेतों में पर्याप्त नमी होने से आलू, सरसों, चना, मटर और मसूर जैसी रबी फसलों की बुवाई आसान होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह बारिश धान की तैयार हो रही फसल के लिए भी फायदेमंद है और इससे भूगर्भ जल दोहन में कमी आएगी।राज्य मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल सिंह ने जानकारी दी कि मौसम की यह स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक जारी रह सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/f5lJwo4
Leave a Reply