जौनपुर नगर पालिका कर्मचारियों ने ईओ से की 8 मांगें:सातवें वेतन आयोग, पीएफ, हेल्थ कार्ड और भवन की व्यवस्था शामिल
जौनपुर नगर पालिका कर्मचारी संघ ने अपनी 8 प्रमुख मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (ईओ) से मुलाकात की। संघ ने इन मांगों के तत्काल समाधान की अपील की है, जिनमें संविदा कर्मियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ, कर्मचारियों के मासिक वेतन का भुगतान और संगठन भवन की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं। संघ की मुख्य मांगों में से एक यह है कि सुल्तानपुर नगर पालिका परिषद की तर्ज पर जौनपुर के संविदा कर्मियों को नवंबर के अनुसार सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए। इसके अतिरिक्त, राज्य वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों के मासिक वेतन और बकाया भुगतान के लिए किया जाए, उसके बाद ही अन्य मदों में खर्च किया जाए। कर्मचारियों को पूर्व की भांति जाड़े की वर्दी उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है, क्योंकि सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। संघ ने स्थायी कर्मचारियों की सर्विस बुक में नॉमिनी दर्ज करने का रुका हुआ कार्य अविलंब पूरा कराने का आग्रह किया है। साथ ही, सभी पालिका कर्मियों को ए.सी.पी. (एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) का लाभ दिलाने की भी मांग की गई है, जो बार-बार कहने पर भी नहीं मिल रहा है। संगठन को अभी तक भवन की व्यवस्था नहीं की गई आउटसोर्सिंग कर्मियों के भविष्य निधि (पीएफ) के संबंध में भी गंभीर चिंताएं व्यक्त की गई हैं। संघ का कहना है कि उनके खातों में पीएफ का पैसा अनियमित और कम-ज्यादा करके भेजा जाता है, और हर माह जमा नहीं होता। इसे नियमित रूप से उचित धनराशि के साथ समय पर जमा कराया जाए और उसका हिसाब संघ को उपलब्ध कराया जाए। मृतक या नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों के पीएफ की जमा धनराशि उनके परिवार वालों को दिलाने की भी मांग की गई है। ठेकेदार द्वारा आउटसोर्स कर्मियों को अभी तक हेल्थ कार्ड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, जिन्हें तत्काल दिलाया जाए। नगर पालिका कर्मचारी संगठन के भवन की मांग काफी समय से लंबित है। संगठन को अभी तक भवन की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण पदाधिकारी और कर्मचारी धूप में या पेड़ के नीचे बैठने को मजबूर हैं। संघ ने इस समस्या का शीघ्र निदान करने की मांग की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NqLJH9h
Leave a Reply