जौनपुर ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को नहीं मिल रही बुनियादी:एक्स-रे मशीन गायब, हेल्थ एटीएम बंद, रोज 150 मरीज परेशान

जौनपुर के वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर स्थित जफराबाद हौज के ट्रॉमा सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं का गंभीर संकट है। यहां रोजाना 120 से 150 मरीज इलाज के लिए आते हैं। मरीजों की जांच के लिए लगाई गई हेल्थ एटीएम मशीन पिछले 8 महीने से किट के अभाव में बंद है। एक्स-रे मशीन जिला अस्पताल भेज दी गई है। इस कारण मरीजों को निजी पैथोलॉजी सेंटरों का रुख करना पड़ रहा है। केवल सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। इससे रोजाना 70-80 मरीजों की जांच हो पाती है। दुर्घटना में घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में भेजा जा रहा है। वायरल संक्रमण के मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जांच सुविधाओं के अभाव में उन्हें बिना जांच लौटना पड़ रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि हेल्थ एटीएम मशीन की किट के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है। किट मिलते ही जांच सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर