जौनपुर के युवक की सड़क हादसे में मौत:अमेठी के जगदीशपुर में हुई सड़क दुर्घटना, परिजन शोकाकुल

जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित घनश्यामपुर बाजार निवासी लगभग 30 वर्षीय प्रदीप तिवारी की रविवार को अमेठी जनपद के जगदीशपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक छा गया। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप तिवारी अपने दो साथियों के साथ चार पहिया वाहन से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में जगदीशपुर के पास उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रदीप की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि वाहन में सवार उनके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रदीप की असामयिक मृत्यु की खबर से घनश्यामपुर बाजार समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है |

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2VEhGsi