जौनपुर कलेक्ट्रेट में नए एनआईसी भवन का शिलान्यास:डिजिटल सेवाएं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा मिलेगी
जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नए एनआईसी भवन का भूमिपूजन किया। इस भवन के निर्माण से जनपद वासियों को डिजिटल सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी। साथ ही शासन और जिला प्रशासन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी सुगमता से हो सकेगी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान मौजूद रहे। मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह और कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply