जोनल अधिकारियों के यहां अटके जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन:लापरवाही आगरा नगर निगम के चारों जोनल अधिकारियों को नोटिस, समीक्षा में खुली पोल
आगरा में जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र संबंधी आवेदनों के निस्तारण में हीलाहवाली पर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है। अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने चारों जोनल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
चेतावनी दी है कि यदि समयावधि में जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को संस्तुति की जाएगी। नगर निगम द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के त्वरित और समयबद्ध निस्तारण के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पोर्टल पर दर्ज सभी आवेदनों की जोनल अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी आवेदन में देरी न हो। किसके यहां कितने आवेदन लंबित
मगर, हाल ही में हुई समीक्षा में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पाया गया कि जिम्मेदार अधिकारी अपने दायित्वों में गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जोनल अधिकारी छत्ता अवधेश कुमार के यहां 304 आवेदन, जोनल अधिकारी हरीपर्वत के यहां 444 आवेदन, जोनल अधिकारी लोहामंडी चंद्रपाल सिंह के यहां 129 आवेदन और जोनल अधिकारी ताजगंज गजेंद्र सिंह के यहां 242 आवेदन पिछले 7 दिनों से लंबित पड़े हैं। 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने के निर्देश
इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए चारों अधिकारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। निगम प्रशासन का कहना है कि आवेदनों का समय पर निस्तारण नागरिकों की प्राथमिक जरूरत है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qPjLYZi
Leave a Reply