जेपी एकेडमी में होगा सांसद खेल महोत्सव:मेरठ-हापुड़ लोकसभा के खिलाड़ी लेंगे भाग, फुटबॉल- क्रिकेट और कबड्डी खेली जाएगी
मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 3 से 11 नवंबर तक किया जाएगा। यह महोत्सव जे.पी. एकेडमी, मवाना रोड में संपन्न होगा। इसकी घोषणा बुधवार को सांसद अरुण गोविल और जे.पी. ग्रुप के सीईओ डॉ. विशाल अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसका लक्ष्य समाज में खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों के प्रति जागरूकता लाना तथा स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना है। महोत्सव को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी 3 से 7 नवंबर तक आयोजित होगी, जिसमें लोकसभा क्षेत्र के यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों के कक्षा 12 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। दूसरी श्रेणी 8 और 9 नवंबर को दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए होगी। इसमें लोकसभा क्षेत्र के यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। तीसरी श्रेणी 10 और 11 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें लोकसभा क्षेत्र में निवास कर रहे वे सभी वरिष्ठ नागरिक हिस्सा ले सकते हैं जिनकी आयु 30 नवंबर 2025 तक 60 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीवी एक्टर्स करण कुंद्रा, मॉडल प्रिंस नरूला, संजना दलक, ठाकुर अनूप सिंह, नेहा कश्यप, अलका तोमर और शूटर दादी रहेंगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply