जुम्मे पर बस्ती में हाई अलर्ट:शुक्रवार की नमाज पर मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात, पुलिस फोर्स कर रही गश्त

बस्ती जिले में शुक्रवार की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। “आई लव मोहम्मद” मामले के कारण शहर में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। गांधीनगर स्थित खैर मस्जिद सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र चौधरी स्वयं दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मस्जिदों के बाहर आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई थी, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी। प्रशासन की पहली प्राथमिकता जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रख रही थी ताकि किसी भी भड़काऊ पोस्ट को फैलने से पहले रोका जा सके। शुक्रवार की नमाज को देखते हुए सुबह से ही जिलेभर में पुलिस-प्रशासन सक्रिय रहा। बाजारों, चौक-चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। अधिकारी लगातार विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करते रहे। प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में संतोष दिखा और नमाज अदा करने वाले शांतिपूर्वक अपने-अपने घरों को लौटते रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/K8Uv1Cg