जीएसटी के नाम पर फ्रॉडगिरी हो रही है:गाजीपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गाजीपुर में केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने जीएसटी को लेकर कहा कि इसके नाम पर “फ्रॉडगिरी” हो रही है और लोगों को “बेवकूफ बनाया जा रहा है”। राय ने रविवार को अपने परिवार के दिवंगत विधायक अवधेश राय शास्त्री की त्रयोदश पर श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब जीएसटी लागू हुआ था, तब आधी रात को बैंड-बाजा बजाकर उत्सव मनाया गया, लेकिन कपड़े पर कर घटाकर धागे पर बढ़ा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात के लोग चालाकी कर रहे हैं, लेकिन गाजीपुर की जनता अब उन्हें “गुजरात भेजने का काम करेगी”। राय ने कहा कि जनता बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका जवाब देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अजय राय ने उन्हें “बीजेपी की बी टीम” बताया। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि केजरीवाल हरियाणा और गोवा में किसके साथ लड़े थे। राय ने महंगाई और भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए बरेली जैसी घटनाओं को जानबूझकर कराने का आरोप लगाया। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “मोदी जी 1 बजे तक चुनाव हार रहे थे, इसके बाद कैसे जीत गए, काशी की जनता इसका जवाब चाहती है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश और बिहार में मिलकर भाजपा की विदाई सुनिश्चित करेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DqI6zSu