जिला अस्पताल में महिला का पर्स चोरी:35 हजार रुपये और सोने के कुंडल से भरा बैग जेबकतरों ने काटा, बिलखती रही पीड़िता
बदायूं जिला अस्पताल में एक महिला के साथ जेबकतरी की घटना सामने आई है। खेरे कटरा गांव की रहने वाली रीना दवा लेने अस्पताल आई थीं। उनके पास 35 हजार रुपये नकद और सोने के कुंडल थे। रीना ने बताया कि वह अपने पुराने टूटे हुए सोने के कुंडल बदलवाने के लिए बदायूं आई थीं। इसके लिए उन्होंने 35 हजार रुपये अलग से लाए थे। अस्पताल में दवा लेने के बाद जब वह बाहर निकल रही थीं, तभी भीड़ में किसी ने उनके पॉलीथिन बैग को काटकर पर्स चुरा लिया। चोरी का पता चलते ही रीना रोने लगीं। अस्पताल के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता को सांत्वना दी और मामले की जानकारी सीएमएस को दी। बाद में रीना शिकायत दर्ज कराने कोतवाली गईं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply