जिंदा पत्नी का UP से बनवाया फर्जी डेथ सर्टिफिकेट:यमुनानगर में तीन तलाक बोलकर की दूसरी शादी, शिकायत के 5 माह बाद FIR दर्ज

यमुनानगर में पति ने अपनी पत्नी का सहारनपुर से फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवा दिया। महिला का आरोप है कि उसका पति के साथ कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। ऐसे में उसे डर है कि कहीं वह उसकी प्रॉपर्टी में हिस्सा न मांग ले और साथ में उसका पति उसे प्रताड़ित करने के लिए उसे मरा हुआ दिखाकर उसे सरकारी सुविधाओं के लाभ से भी वंचित रखना चाहता है। बुडिया निवासी समीना द्वारा करीब पांच माह बाद इस बारे डीसी व एसपी को शिकायत सौंपी गई थी, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए महिला का नाम उसके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करके फैमिली आईडी में चढ़ा दिया था, जिससे उसे फिर से सरकारी राशन मिलने लगा। वहीं उसकी शिकायत पर अब पांच माह बाद बुडिया थाना में पति लियाकत निवासी दयालगढ़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। तीन तलाक बोलकर कर ली दूसरी शादी समीना ने बताया कि उसके पति लियाकत ने 2016 में उसे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था और दूसरी शादी कर ली थी। आरोप है कि उसका नाम उसके सभी सरकारी डॉक्यूमेंट्स में से हट जाए, इसलिए पति और ससुर ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाया ताकि उसे कोई सरकारी लाभ न मिल सके। समीना ने बताया कि उसके पहचान पत्र दयालगढ़ के बने हुए हैं। तीन साल पहले पति लियाकत और ससुर यूसुफ द्वारा उसका डेथ सर्टिफिकेट उत्तर प्रदेश से सहारपुर स्थित सरसावा के स्वास्थ्य केंद्र से बनवाया गया। सर्टिफिकेट में मृत्यु का स्थान भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसावा दिखाया गया। घरों में काम करके पाल रही तीन बच्चे आरोप है कि इस कार्य में गांव के नंबरदार राजकुमार ने भी पति और ससुर का साथ दिया है। महिला ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने ऐसा इसलिए किया कि कहीं भविष्य मे वह उनकी किसी भी प्रकार की संपत्ति में हिस्सा न मांग ले। समीना ने बताया उसके पास तीन बच्चे हैं और वह लोगों के घरों में साफ सफाई करती है। वहीं से मिले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ा रही है और घर का गुजारा चला रही है। इंसाफ की मांग के लिए उसे भटकते हुए कई माह बीच चुके हैं। शिकायत देने के पांच माह बाद अब कहीं जाकर FIR दर्ज हुई है। पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ जाकर पहले ही ले लेता है राशन समीना ने कहा कि उसका राशन कार्ड और फैमिली आईडी में नाम तो चढ़ गया है, लेकिन उसके कोटे का जो सरकारी राशन आता है उसका पति उसे पहले ही अपनी दूसरी पत्नी के साथ ले लेता है। ऐसे में उसे कोई लाभ प्राप्त नहीं हेा रहा है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZYVgph7