जावेद हबीब पर 32 FIR दर्ज:संभल पुलिस ने की कार्रवाई, राजस्थान का पीड़ित भी सामने आया

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ संभल पुलिस ने कुल 32 एफआईआर दर्ज की हैं। इन पर राजस्थान, बिजनौर और संभल के पीड़ितों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस ने जावेद हबीब और उनके परिवार के सदस्यों के देश छोड़कर जाने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। शनिवार को जनपद संभल के थाना रायसत्ती में चार और एफआईआर दर्ज की गईं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 32 हो गई। शिकायतकर्ताओं में मिलक गौजनी, असमोली निवासी मोहम्मद दाऊद; फूलसिंहा, हजरतनगर गढ़ी निवासी मोहम्मद अथर; बिजनौर की गुलफ्शा और राजस्थान के बारां निवासी विजेंद्र कुमार शामिल हैं। इन सभी शिकायतों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस को मिली शिकायतों के अनुसार, संभल में 100 से अधिक लोग इस धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। अनुमानित घोटाला 5 से 7 करोड़ रुपये का है, जिसमें से एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी दर्ज एफआईआर में सामने आ चुकी है। पीड़ितों ने बताया कि 24 अगस्त 2023 को रॉयल पैलेस सरायतरीन में एक मीटिंग के दौरान सैफुल ने FLC कंपनी की ‘कॉइन’ में निवेश पर 70 प्रतिशत मुनाफे का आश्वासन दिया था। उन्हें बताया गया था कि नुकसान होने पर पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी, जिसके बाद आवेदकों से मोटी रकम निवेश कराई गई और बाद में धमकी दी गई। थानाध्यक्ष बोविंद्र कुमार ने पुष्टि की है कि हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनके बेटे ओनस और सैफुल के खिलाफ जांच के बाद कुल 32 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस जारी कर बुलाया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/n2QxvNS