जालौन में इंगेजमेंट कार्यक्रम में मारपीट, VIDEO:दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के रामगंज इलाके में एक इंगेजमेंट कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना रॉयल गार्डन में आयोजित इंगेजमेंट समारोह में हुई, जहाँ दोनों पक्षों के परिजन और रिश्तेदार मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर हुई कहासुनी जल्द ही बड़े विवाद में बदल गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे, जिससे समारोह में मौजूद महिलाएं और बच्चे डरकर एक तरफ हो गए। इस पूरी घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार्यक्रम स्थल पर दो गुट आपस में मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में बीच-बचाव करने वाले लोग भी खुद को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद कालपी कोतवाली पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत (तहरीर) दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/V96ub8Y