जालौन को सीएम योगी ने दी 1900 करोड़ की सौगात:बोले- जब अच्छी सरकार आती है, तो विकास, रोजगार और सुरक्षा सब लेकर आती है
जालौन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 1900 करोड़ रुपए की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किट और धनराशि का वितरण किया तथा योजनाओं से जुड़ी 42 स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की स्टाल पर जाकर गोद भराई कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बच्चों को अन्नप्राशन कराया। देखिए 5 तस्वीरें… मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लाभार्थी नीलू देवी और मीरा को 5-5 लाख रुपये,मुख्यमंत्री माटी कला योजना के तहत हिमांशु को 0.625 लाख रुपये,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत भानु प्रताप सिंह को 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूह सदस्य रूबी सैनी, प्रवीणा, श्यामा देवी और मीना को सम्मानित किया गया।अजीविका मिशन के अंतर्गत 1500 स्वयं सहायता समूहों को 22.50 करोड़ रुपये का सीसीएल वितरण किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत रुबीना को तथा मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत रजनी को आवास की चाबी सौंपी गई।मिशन शक्ति कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए बंदना और एंटी रोमियो टीम की प्रगति शर्मा को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अनमता रहमान,सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के तहत आशुतोष को 4.585 लाख रुपए,और प्रधानमंत्री सूर्य ग्रहण बिजली योजना के तहत स्मिता देवी को 1.08 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की। जालौन की भूमि ऐतिहासिक और पौराणिक गौरव से ओतप्रोत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली से ठीक पहले उन्हें जालोनी माता, भगवान वेदव्यास, रक्तदांतिका मंदिर, बैरागढ़ मंदिर और सूर्यकुंड की पावन धरा पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आज जालौन को 1900 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी जा रही है, जो जनप्रतिनिधियों के परिश्रम और जनता के सहयोग से संभव हुआ है। उन्होंने कहा, “जालौन ऋषि जलावन की पावन साधना स्थली और भगवान वेदव्यास की भूमि है, जिसका पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व अनुपम है।” कालपी और पंचनदा को बताया जालौन की पहचान मुख्यमंत्री ने कहा कि “कालपी के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों ने फिरंगियों के दांत खट्टे कर दिए थे, और आज भी कालपी उस वीरता का जीवंत उदाहरण है।”उन्होंने कहा कि कालपी के हस्तशिल्पियों द्वारा बनाए गए हैंडमेड कागज ने जनपद को नई पहचान दी है, जिसे वन जिला – वन उत्पाद योजना से और मजबूती मिली है। उन्होंने जालौन की भौगोलिक विशेषता बताते हुए कहा कि यहां यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी — इन पांच नदियों का संगम पंचनदा के रूप में होता है।योगी ने घोषणा की कि सरकार जल्द ही “पंचनदा प्रोजेक्ट” के माध्यम से जालौन की भूमि को फिर से लहलहाते खेतों में बदलने का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा- जब अच्छी सरकार आती है, तो विकास, रोजगार और सुरक्षा सब लेकर आती है। हमारी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है।” उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहारों पर शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ बन चुका है। जनकल्याण योजनाओं के आंकड़े साझा किए मुख्यमंत्री ने बताया कि 60 लाख गरीबों को मकान, 2 करोड़ 61 लाख घरों में शौचालय, 1 करोड़ 86 लाख गरीबों को उज्ज्वला कनेक्शन, 1 करोड़ 56 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन, 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ युवाओं को MSME के माध्यम से रोजगार मिला है। उन्होंने कहा, “अगर समाज जागरूक है, तो कोई गुंडा गरीब की जमीन नहीं कब्जा सकता, कोई बेटी असुरक्षित नहीं रह सकती और कोई विकास से वंचित नहीं रह सकता।” मुख्यमंत्री ने जनता से कहा कि अगर कहीं सुनवाई न हो तो प्रभारी मंत्री, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन का उपयोग करें।उन्होंने चेतावनी दी, “किसी गरीब, दलित, वंचित, किसान, व्यापारी या बेटी पर अत्याचार हुआ तो ऐसी कार्रवाई होगी जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।” अंत में मुख्यमंत्री ने कहा- उत्तर प्रदेश तभी विकसित होगा जब जालौन विकसित होगा।आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत, आत्मनिर्भर नगर निकाय और आत्मनिर्भर जनपद ही आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का आधार बनेंगे। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, नगर पालिका परिषद उरई अध्यक्ष गिरजा चौधरी, नगर पालिका परिषद जालौन अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल,कोंच अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता,कालपी अध्यक्ष अरविंद यादव,गौ सेवा आयोग सदस्य राजेंद्र सिंह सेंगर,सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग बाबा बालकदास,पूर्व विधायक केशव सिंह सेंगर,पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन,पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर,और भाजपा क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BA7MYPl
Leave a Reply