जालौन एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ किया फ्लैग मार्च:त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क
जालौन में आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। त्योहारों के दौरान भीड़भाड़, बाजारों में बढ़ी गतिविधियों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जालौन पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में शनिवार रात पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में कालपी नगर में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च रात लगभग आठ बजे शुरू हुआ। इसमें पुलिस अधीक्षक के साथ कालपी के क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कार्यवाहक कोतवाल उदय प्रताप सिंह, टरननगंज चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र, रामगंज चौकी प्रभारी विशाल भड़ाना और महमूदपुरा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस दल ने नगर के प्रमुख स्थानों जैसे हाइवे चौराहा, फुल पावर चौराहा, सर्राफा बाजार, बाईपास मार्ग, बस स्टैंड और मुख्य गलियों में पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। मार्च के दौरान एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने पुलिस बल को आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने मातहत अधिकारियों को संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने, गश्त बढ़ाने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक ने जगह-जगह आम नागरिकों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं तथा किसी भी असामाजिक तत्व या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस के इस फ्लैग मार्च से नगरवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। नागरिकों ने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस की सक्रियता से आमजन को भरोसा और सुरक्षा का अनुभव हो रहा है। इस फुट मार्च के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी टीम मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NCL0opQ
Leave a Reply