जलेसर के अनिल कुशवाह बने पैरा योगासन चैंपियनशिप में जज:पहले राष्ट्रीय आयोजन में यूपी का मान बढ़ाया, नई दिल्ली में हुआ कार्यक्रम

एटा जिले के जलेसर निवासी अनिल कुमार कुशवाह ने पहले पैरा नेशनल योगासन चैंपियनशिप में राष्ट्रीय जज (निर्णायक) के रूप में भूमिका निभाई है। इस चैंपियनशिप का आयोजन मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली में किया गया था। अनिल कुशवाह को यह अवसर योगासन भारत के सचिव जयदीप आर्य और उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रोहित कौशिक के प्रयासों से प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय जज की भूमिका निभाकर लौटे अनिल कुशवाह ने बताया कि पहले पैरा नेशनल योगासन प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शामिल होना उनके लिए एक गौरवशाली पल रहा। उन्होंने इस आयोजन को दिव्यांगजनों के लिए योग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। योगासन भारत के प्रयासों से संभव हुई यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप और इसमें अनिल कुशवाह की उपलब्धि एटा सहित संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उनकी नियुक्ति से राज्य के युवाओं में योग और खेलों के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होगा। इस प्रतियोगिता में आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अनिल कुशवाह की इस राष्ट्रीय सफलता पर उन्हें स्थानीय नेताओं और शिक्षाविदों से बधाई मिली है। बधाई देने वालों में विधायक संजीव दिवाकर, नगर पालिका अध्यक्ष संजीव वर्मा, रोहित कौशिक, ऋषिपाल सिंह, सर्वेश उपाध्याय, डॉ. जोगिंदर सिंह, देवेश पाल सिंह, दिनेश चौधरी और डॉ. अशोक कुमार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, आदर्श इंटर कॉलेज जलेसर के प्रबंधक प्रदीप अग्रवाल, प्रधानाचार्य नारायण सिंह, पुष्पेंद्र कुशवाह, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप (संतोष), प्रधानाचार्य अचल सिंह और योगा ऑर्बिट फाउंडेशन की सचिव गुंजन कुशवाह ने भी अनिल कुशवाह को हार्दिक बधाई दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XKycthn