जमीन के लालच में बेटे ने की मां की हत्या:कौशांबी में साथी संग वारदात को दिया था अंजाम, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
कौशांबी में जमीन और पैसों के लालच में बेटे द्वारा मां की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यह वारदात मंझनपुर थाना क्षेत्र के खेरवा बल्ला गांव में सामने आई थी। 55 वर्षीय शीला देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना बीते बुधवार को पुलिस को मिली थी। शुरुआत में इसे आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतका शीला देवी मूल रूप से राजापुर गांव की रहने वाली थीं और अपने चचेरे भाई जय सिंह के घर पर रह रही थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मृतका के बेटे किशन किशोर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मां की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी बेटे को शक था कि उसकी मां अपनी जमीन रिश्तेदारों के नाम कर देगी, इसी लालच में उसने यह वारदात की। पुलिस ने आरोपी बेटे किशन किशोर को दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, घटना में शामिल दूसरे आरोपी विनोद कुमार लोधी पुत्र चंद्र सेन, निवासी शिवरतन का पुरवा को सीसीटीवी फुटेज की मदद से रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9tlfUdP
Leave a Reply